बवासीर का घरेलू उपचार: प्रभावी घरेलू उपाय और आहार
पाइल्स (Piles) या बवासीर लाइफस्टाइल से जुड़ी एक गंभीर समस्या है जिससे बहुत से लोग परेशान रहते हैं। दरअसल पाइल्स की बीमारी तब शुरू होती है, जब किसी को गंभीर कब्ज की समस्या होती है। पेट साफ नहीं होने से कब्ज बवासीर का रूप ले लेता है। इसमें गुदा हिस्से के अंदर और बाहर मस्से (गांठ) हो जाती हैं जिनमें गंभीर दर्द, सूजन और कभी-कभी खून बहता है। बवासीर का इलाज क्या है? कहने को पाइल्स की बीमारी आम है लेकिन अगर इसका इलाज न कराया जाए, तो यह फिशर
Read More