BIG BREAKING : NMDC की बड़ी उपलब्धि: छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया 2035 तक लीज का विस्तार
बैलाडिला लौह अयस्क परियोजनाओं के खनन पट्टे NMDC लिमिटेड को बड़ा बढ़ावा मिला क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार ने मार्च 2020 में विस्तार के लिए चार खानों के पट्टे का विस्तार किया। इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर। सार्वजनिक क्षेत्र का खनन प्रमुख, जो छह दशकों से लौह अयस्क के खनन के व्यवसाय में है, देश में तीन लौह-अयस्क परिसरों का संचालन करता है। दो छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हैं – कंपनी के कुल उत्पादन का एक बड़ा हिस्सा है। वहीं एक कर्नाटक के डोनिमलाई में स्थित है। छत्तीसगढ़
Read More