भोपाल में ताजिया, अखाड़ों, सवारी की नजर आई धूम
भोपाल योम ए आशूरा (मुहर्रम की 10 तारीख) पर राजधानी भोपाल में ताजिया, अखाड़ों, सवारी की धूम नजर आई। हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मनाए जाने वाले इस त्योहार पर अकीदतमंद लोगों ने रोजा रखा, लंगर बांटा, घरों और मस्जिदों में खास इबादत की। योम ए आशूरा पर शहर के विभिन्न हिस्सों से ताजियों और अखाड़ों का जुलूस निकलना शुरू हुआ। इनका रुख इमामी गेट की तरफ था। यहां इकट्ठा होने पर अकीदतमंद यहां दूरुद, फातेहा और अकीदत के पेश करने पहुंचे। यहां से यह जुलूस
Read More