परेश ताटी के विवाह समारोह में चार राज्यों के लोग हुए शामिल…
इंपैक्ट डेस्क. जगदलपुर/बीजापुर।भोपालपटनम् के मूलनिवासी और तोकापाल (जगदलपुर) के पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी एवं अधिवक्ता (जगदलपुर) रामनारायण ताटी के छोटे पुत्र और युवा भाजपा नेता परेश ताटी का विवाह महाराष्ट्र के अरड़ा (गढ़चिरौली) निवासी कृष्ण रंगूवार की बेटी कृतिका (लावण्या) के साथ 15 अप्रैल को अरड़ा में संपन्न हुआ।इस विवाह समारोह में छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में रिश्तेदार,मित्र- शुभचिंतक और विभिन्न पार्टियों के राजनेता सम्मिलित हुए। गौरतलब है कि परेश प्रतिष्ठित साहित्यकार लक्ष्मीनारायण पयोधि और बीजापुर जिला पंचायत एवं छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद् के सदस्य वरिष्ठ
Read More