एमटीवी रोडीज XX में एल्विश और प्रिंस के बीच हुआ बड़ा झगड़ा
मुंबई रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज XX’ शुरू हो चुका है। अभी तक ऑडिशन राउंड्स देखे को मिल रहा था। मगर अब फील्ड पर सब गैंग्स लीडर्स अपनी टीम के साथ नजर आएंगे। अब इसके पहले ही दिन बड़ा बवाल हो गया है। एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच भयंकर झगड़ा हो गया है। उसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को मारने-पीटने की धमकी तक दे रहे हैं। शो से सामने आई फुटेज में एल्विश यादव और प्रिंस नरूला अपने रोडीज के साथ ग्राउंड पर होते
Read More