एक साल में ही आंगनबाड़ी भवन की हालत जर्जर, PIU के भवनों में घटिया पन का खेल जारी
उमरिया उमरिया जिले में शासकीय भवनों का निर्माण कार्य अधिकांशतः लोक निर्माण विभाग की विशेष शाखा (प्रोजेक्ट इम्प्लिममेंट यूनिट)पी आई यू विभाग के जिम्मे में है , बताया जाता है कि पी आई यू गठन के पीछे शासन का मुख्य उद्देश्य यह रहा है कि शासकीय भवनों,व अन्य निर्माण कार्यों में आ रही घटिया पन की शिकायतो को दूर करना , कार्यो की गुणवत्ता में सुधार करना था , लेकिन आखिर में चाहे जो भी विभाग बना दिया जाये, उसमे से रसूखदार मलाई छानने का काम निकाल ही लेते हैं।म
Read More