78वें ब्रिटिश अकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स यानी बाफ्टा 2025 की नॉमिनेशन की लिस्ट जारी
बाफ्टा यानी ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स उर्फ बाफ्टा अवॉर्ड्स 2025 का ऐलान हो चुका है। इन अवॉर्ड्स में जिन फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है, उनकी लिस्ट भी आ चुकी है। इस बार BAFTA 2025 में चार भारतीय फिल्मों का जलवा देखने को मिलेगा। इनमें पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ भी शामिल है। इस फिल्म की चर्चा हर तरफ हो रही है और काफी क्रेज है। इसके अलावा संध्या सूरी की हिंदी फिल्म ‘संतोष’, करण कंधारी की फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ और देव पटेल की ‘मंकी मैन’ को भी
Read More