छत्तीसगढ़ में 50 वर्षीय माँ ने अपने बेटे को दी नई जिंदगी… किया वो काम जो हर माँ नहीं कर सकती… लोकेश पिछले दो वर्षों से था इस बीमारी से परेशान…
इम्पैक्ट डेस्क. रायपुर। हर मां बेटे को एक बार जन्म देती है, लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां इस दीपावली पर एक माँ ने अपने बेटे को दोबारा नई जिंदगी का अनमोल उपहार दिया है। डॉक्टर के अनुसार, 50 वर्षीय माँ ने अपनी एक किडनी अपने बेटे को देकर उसे नई और स्वस्थ्य जिंदगी जीने का यादगार उपहार इस दीपावली पर गिफ्ट किया। धमतरी निवासी, लोकेश सोना पिछले दो वर्षों से चेहरे एवं पैरों में सूजन, पेशाब कम होने और लगातार कमजोरी महसूस
Read More