छत्तीसगढ़ क्वांटिफेयबल डाटा आयोग का पोर्टल आज से फिर खुला… पंजीयन से छूटे हुए अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोग फिर करा सकते हैं पोर्टल पर पंजीयन… आयोग के सचिव ने संबंधित वर्गो के लोगों से अंतिम अवसर का लाभ उठाने की अपील की…
इम्पैक्ट डेस्क. रायपुर. राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वे के लिए छत्तीसगढ़ क्वांटिफेयबल डाटा आयोग के पोर्टल पर इन वर्गो के जिन व्यक्तियों ने अब तक पंजीयन नहीं कराया है या जो छुट गए हैं, उनके लिए MOP-UP ROUND के तहत अवसर देते हुए पंजीयन हेतु आज 16 सितम्बर 2022 से पोर्टल पुनः खोला जा रहा है। छत्तीसगढ़ क्वांटिफेयबल डाटा आयोग के सचिव ने अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों से पोर्टल या मोबाईल एप्प के
Read More