ब्रेन-डेड महिला ने बचाई 5 जिंदगियां… सेना के दो जवानों को ट्रांसप्लांट हुई किडनी…
इम्पैक्ट डेस्क. ब्रेन-डेड महिला के अंग दान करने से पांच लोगों को नया जीवन मिला है, जिसमें सेना के दो जवान भी हैं। पुणे के कमांड हॉस्पिटल साउथर्न कमांड (CHSC) यह डोनेशन किया गया। डिफेंस पीआरओ ने बताया, “दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बाद एक जवान महिला को उसके जीवन के अंतिम क्षणों में CHSC हॉस्पिटल लाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने पाया कि उसका मस्तिष्क जीवित होने के संकेत नहीं दे रहा था। मौत के बाद अंग दान की प्रक्रिया उसके परिवार वालों को मालूम थी। पीआरओ ने बताया, “हॉस्पिटल के
Read More