16वीं मानसून रिगाटा-2025 चैम्पियनशिप: सेलिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 3 कांस्य सहित कुल 5 पदक
भोपाल. हैदराबाद, तेलंगाना में 8 से 14 जून तक आयोजित 16वीं मानसून रिगाटा-2025 नेशनल रैंकिंग जूनियर इवेंट में मध्यप्रदेश सेलिंग स्कूल, भोपाल सहित कुल 9 राज्यों/क्लब के 96 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 7 रैंकिंग एवं 5 नॉन रैंकिग स्पर्धाएं की गई। प्रतियोगिता में अकादमी के 15 खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड मेडल्स की केटगरी (7 रैंकिंग एवं 5 नॉन रैंकिग) में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 3 कांस्य सहित कुल 5 पदक अर्जित किये। खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग
Read More