ऑरलियन्स मास्टर्स 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त
नई दिल्ली कृष्ण प्रसाद गारगा और साई प्रतीक की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी की क्वार्टरफाइनल में हार के साथ ही फ्रांस में चल रहे ऑरलियन्स मास्टर्स 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। शुक्रवार को भारतीय जोड़ी को 40 मिनट तक चले मुकाबले में डेनमार्क के एंड्रियास सोंडरगार्ड और जेस्पर टॉफ्ट की जोड़ी ने 21-17, 21-16 से शिकस्त दी। कृष्णा और साई प्रतीक ने मैच की शुरुआत बराबरी पर की, हालांकि इसके बाद सोंडरगार्ड और जेस्पर टॉफ्ट ने ब्रेक के समय चार अंकों की बढ़त बना ली
Read More