बैतूल में बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा, महिला ने नेताजी की कर दी पिटाई, घसीटते हुए ले गए एसपी ऑफिस
बैतूल भीमसेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर की एक महिला ने सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी। यह घटना शनिवार शाम बैतूल शहर के कॉलेज चौक पर हुई। महिला बीच सड़क पंकज से भिड़ी और कॉलर पकड़ एसपी ऑफिस तक घसीटते हुए ले गई। दोनों तरफ से लगे आरोप महिला ने पंकज पर ज़मीन के सेटलमेंट के लिए 5 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ पंकज का कहना है कि महिला का परिवार भू-माफिया है और उसे विरोध करने पर यह सब किया गया। कैसे शुरु
Read More