हिमाचल में कांग्रेस मुखिया का लंबा गायब होना, आलाकमान एटम बम फोड़ने में व्यस्त
शिमला हिमाचल प्रदेश कांग्रेस को तलाश है एक ऐसे नेता की जो रबर स्टांप न हो, अनुभवी हो, सबको साथ लेकर चलना जानता हो और सुयोग्य भी हो। बस इन्हीं मानदंडों को पूरा करने वाले व्यक्ति की यह तलाश प्रदेश में नौ माह से जारी है। राजीव शुक्ल के बाद रजनी पाटिल हिमाचल कांग्रेस प्रभारी बन गईं…। वह दो बार सबकी राय भी ले चुकीं, शिमला से लेकर नई दिल्ली तक बैठकों के कई दौर हो चुके। पार्टी के सार्वजनिक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की कुर्सी पर आसीन मुद्रा के
Read More