EMI से पहले लोन चुकाने का मौका: समझिए फायदे और नुकसान
नई दिल्ली अगर आपने एजुकेशन लोन लिया है या लेने की योजना बना रहे हैं, तो एक सवाल आपके मन में जरूर आया होगा, क्या पढ़ाई पूरी होने से पहले या EMI शुरू होने से पहले लोन की प्रीपेमेंट कर देना सही रहेगा? RBI और टैक्स नियमों के नजरिए से देखें तो यह फैसला उतना सीधा नहीं है जितना लगता है. बैंक एजुकेशन लोन पर एक मोरेटोरियम पीरियड देते हैं, यानी उस दौरान आप चाहें तो EMI नहीं भरते, और आपकी पढ़ाई पर कोई आर्थिक दबाव नहीं पड़ता. लेकिन कुछ
Read More