BJP की राज्यसभा में घटी ताकत, पर एक गुड न्यूज; एक साथ मिलेंगी 8 सीटें
नई दिल्ली राज्यसभा में बीजेपी के चार मनोनीत सदस्य शनिवार को रिटायर्ड हो गए। इसके बाद उच्च सदन में पार्टी की ताकत 86 और एनडीए की 101 रह गई है। राज्यसभा में मौजूदा सदस्यों की संख्या 226 है। फिलहाल 19 सीटें रिक्त हैं। हालांकि एनडीए आगामी बजट सत्र के दौरान सात गुट निरपेक्ष मनोनीत सदस्यों, दो निर्दलीय और एआईएडीएमके और वाईएसआरसीपी जैसे मित्र दलों के समर्थन से सदन में प्रमुख विधेयक पारित करा सकता है, लेकिन मनोनीत श्रेणी के तहत रिक्तियों को जल्द से जल्द भरना गठबंधन की दूसरों पर
Read More