नरसिंहपुर में मौलवी इमाम खान द्वारा दुष्कर्म किए जाने से परेशान 15 वर्षीय नाबालिग ने जहर खाया
नरसिंहपुर एमपी में नरसिंहपुर के मुर्गाखेड़ा के रहने वाले मौलवी इमाम खान द्वारा दुष्कर्म किए जाने से परेशान स्टेशनगंज की 15 वर्षीय नाबालिग ने जहर खा लिया। नाबालिग की मां ने समाजसेवी जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष को बात बताई। समाजसेवी की शिकायत पर स्टेशनगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर मौलवी को जेल भेज दिया। आम आदमी पार्टी का नेता भी दे रहा सहयोग मौलवी के सहयोगी आरोपित नरसिंहपुर निवासी कबाडी बन्ने खां, मुर्गाखेड़ा निवासी आम आदमी पार्टी का नेता जमील और उसका साथी जामा मस्जिद नरसिंहपुर अध्यक्ष नईम खान
Read More