62 साल के टॉम क्रूज ने 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड एना के साथ लंदन में किया डिनर डेट
लॉस एंजिल्स हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और उनकी 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड एना डे आर्मस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार दोनों लंदन में डिनर डेट पर निकले। इससे उनके कथित रिश्ते के बारे में अटकलों को और हवा मिल गई है। इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। मालूम हो कि टॉम जहां 62 साल के हैं तो एना 37 साल की हैं। दोनों की उम्र के बीच 25 साल का अंतर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Tom Cruise और एना एना डे आर्मस
Read More