महाराष्ट्र के नांदेड शहर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की, 8 KG सोना, 14 करोड़ कैश, 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति मिली
महाराष्ट्र महाराष्ट्र के नांदेड शहर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां IT टीम ने भंडारी फाइनेंस व आदिनाथ कोऑरेटिव बैंक पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 170 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति मिली है, जिसमें 8 किलो सोना, 14 करोड़ कैश शामिल है। 14 करोड़ कैश को गिनने के लिए मशीने मंगवाई गई जिसके बाद भी गिनने में 14 घंटे लग गए। कार्रवाई लगातार 72 घंटे तक चली। फाइनेंस कारोबारियों में खलबली मच गई। टैक्स चोरी होन की मिली थी शिकायत नांदेड की भंडारी फैमिली के विनय
Read More