निर्माणाधीन आदिवासी सामुदायिक भवन का मंत्री कवासी लखमा ने लिया जायजा
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा। प्रदेश के आबकारी एंव उघोग मंत्री कवासी लखमा अपने प्रवास के दौरान सुकमा पहुंचे। यहां उन्होने निर्माणाधीन आदिवासी सामुदायिक भवन और देवीचैक पर बन रहे मंदिर का जायजा लिया। निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने व आवश्यक सुधार को लेकर निर्देश दिए। वही वो आज कोंटा में कई कार्यो का भूमिपूजन करेंगें। गुरूवार देर रात को प्रदेश के आबकारी व उघोग मंत्री कवासी लखमा जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां विश्राम गृह में रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह वो जिला मुख्यालय में स्थित कांग्रेस भवन की जमीन का
Read More