CG : प्रमोशन में गड़बड़ी पर डीईओ-क्लर्क सस्पेंड : सीनियर शिक्षकों को बनाना था प्रधान पाठक, जूनियर की कर दी पदोन्नति…
इम्पैक्ट डेस्क. कांकेर में पदोन्नति में गड़बड़ी मामले में डीईओ आरपी मिरे और क्लर्क वीरेंद्र वट्टी को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के आदेशानासुनार करीब एक साल पहले सीनियर शिक्षकों को प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत किया जाना था। आरोप है कि डीईओ और क्लर्क ने मिलकर जूनियर शिक्षकों का प्रमोशन कर दिया। शिकायत मिलने पर विभागीय जांच में दोनों दोषी पाए गए। इसके बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में आरपी मिरे को संयुक्त संचालक शिक्षा के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर और विरेंद्र
Read More