किचन गार्डन से ताजी सब्जियों की किल्लत हुई दूर… अधीक्षक की पहल से आवासीय विद्यालय प्रांगण में तैयार हो गई बाड़ी…
इंपैक्ट डेस्क. बीजापुर। बच्चों को भोजन की थाली में ताजी, हरी सब्जियां परोसने भटवाड़ा पोटाकेबिन के अधीक्षक सीएल सोढ़ी ने संस्था परिसर के एक हिस्से को सब्जियों की खेती में तब्दील कर दिया। सब्जियों की खेती का यह काम सालभर स ेचल रहा है, जिसमें पत्तेदार सब्जियों से लेकर बैंगन,टमाटर, मूली, फूलभोगी, पत्तागोभी जैसी सब्जियों की पैदावार हो रही है। परिसर में जहां खेती हो रही हैं, अधीक्षक के साथ बच्चे समयानुसार इसकी देखभाल कर रहे हैं। सब्जियों के पौधे मर ना जाए इसलिए समयानुसार खाद-पानी भी डाला जा रहा
Read More