कोलंबिया ने स्पेन, रोमानिया के खिलाफ मैच के लिए अनकैप्ड जुआन पोर्टिला को टीम में किया शामिल
बोगोटा अनकैप्ड मिडफील्डर जुआन पोर्टिला को इस महीने के अंत में स्पेन और रोमानिया के खिलाफ मैत्री मैचों के लिए कोलंबिया की टीम में नामित किया गया है। कोलंबिया फुटबॉल महासंघ ने गुरुवार को उक्त जानकारी दी। 25 वर्षीय पोर्टिला ने अर्जेंटीना के टैलेरेस कॉर्डोबा के लिए अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया है, जिनसे वह जनवरी में कोलंबियाई पक्ष से जुड़े थे। कोलंबिया के मैनेजर नेस्टर लोरेंजो ने साओ पाउलो के प्लेमेकर जेम्स रोड्रिग्ज और रेसिंग क्लब के मिडफील्डर जुआन फर्नांडो क्विंटेरो का भी टीम में नामित लिया
Read More