वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में खेल सप्ताह का भव्य आगाज
भोपाल वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में बहुप्रतीक्षित वार्षिक उत्सव AdVITya’25 (अद्वित्या 2025) की शानदार शुरुआत हुई, जिसकी शुरुआत खेल सप्ताह के भव्य उद्घाटन से हुई। पूरा परिसर ऊर्जा और उत्साह से भर गया, क्योंकि छात्रों ने एक सप्ताह तक चलने वाली रोमांचक खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एशियाई खेलों की पदक विजेता सुश्री वर्षा वर्मन रहीं, जिनकी उपस्थिति ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। विश्वविद्यालय के प्रबंधन से डॉ. जी. विश्वनाथन (संस्थापक और चांसलर), एम. शंकर विश्वनाथन (उपाध्यक्ष), सुश्री कादंबरी विश्वनाथन (सहायक उपाध्यक्ष), डॉ. टी.बी. श्रीधरन (प्रो-वाइस
Read More