टूटा india का सपना : यूएसए की ग्रेब्रिएल के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स 2022 का ताज… भारत की हरनाज ने पहनाया ताज…
इम्पैक्ट डेस्क. मिस यूनिवर्स 2022 का एलान कर दिया गया है। मिस यूनिवर्स 2022 का ताज अमेरिका की आर बोनी गैब्रिएल के सिर सज गया है। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने गैब्रिएल को अपना ताज सौंपा। वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल प्रतियोगिता में पहली रनर अप घोषित की गईं। वहीं डोमिनिकन रिपब्लिक की ऐंडरिना मार्टिनेज दूसरी रनर अप बनीं। भारत की दिविता राय सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद बाहर हो गईं। बता दें कि नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में उन्होंने सोने की चिड़िया बनकर ध्यान खींचा था। बता दें कि 71वें
Read More