18 राज्यों की 2.5 लाख छात्राओं को अज़ीम प्रेमजी छात्रवृत्ति
वर्ष 2024-25 में मध्य प्रदेश में 18,000 से अधिक छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई जिसमें से भोपाल जिले की 295 छात्राएंहुईं लाभान्वित भोपाल अज़ीम प्रेमजी फ़ाउण्डेशनके जिला संस्थान द्वारा वार्षिक कार्यक्रम“सफ़र –शिक्षा से समाज तक” का आयोजन 11 सितंबर 2025 को भोपाल में संयोजित किया गया। । इस आयोजन में संस्थान द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों कोकार्य प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित किया गया।कार्यक्रम में भोपाल जिले के सभी विकासखंडों में फ़ाउण्डेशन द्वारा किये जा रहे शिक्षकों के पेशेवर विकास संबधी कार्यों पर विस्ताोर से चर्चाएं हुई। एक
Read More