30 घण्टे के अंदर एक और छात्रा की मलेरिया से मौत, कलेक्टर और सीएमएचओ देखने पहुंचे अस्पताल
बीजापुर बीजापुर के भोपालपटनम ब्लॉक के तारलागुडा स्थित कन्या आवासीय पोटाकेबिन में अध्ययनरत दूसरी कक्षा की छात्रा दीक्षिका की मलेरिया से हुई मौत को अभी कुछ ही घण्टे बीते थे कि भोपालपटनम ब्लॉक के ही कन्या आवासीय पोटाकेबिन संगमपल्ली की तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक और छात्रा की मौत मलेरिया से हो गई है। छात्रा को शनिवार को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कलेक्टर, सीएमएचओ व डीएमसी ने छात्रा की तबियत सुनकर उसे देखने जिला अस्पताल पहुंचे थे। संगमपल्ली पोटाकेबिन में पढ़ने वाली
Read More