बारह वर्ष बाद तुल डोकरी के दरबार देवी-देवताओं का होगा संगम… शीष नवाने जुटेंगे सैकड़ों श्रद्धालु, कमकानार करसाड़ की तैयारियां जोरों पर…
इंपैक्ट डेस्क. बीजापुर। बस्तर में इन दिनों मेले-मड़ई का दौर अंतिम चरण पर पहुंच चुका हैं, परंतु बस्तर की पहचान इन मेले -मड़ई में आदिवासी संस्कृति, परंपरा और ढोल नगाड़ों के साथ होने वाले नृत्य और वेष भूषा ने पूरे विश्व में अलग ही तरीके से अपनी कीर्ति फैलाई है। मेले मड़ई के बाद बस्तर में करसाड़ का आयोजन भी बड़े पैमाने पर किया जाता है। जहां पर शिरकत करने आदिवासी पंरपरानुसार देवी-देवताओं के साथ-साथ हजारों ग्रामीण पहुंचते हैं। बीजापुर जिले के कमकानार में स्थित माता तुल डोकरी के दरबार
Read More