सिविल जज बनी 23 साल की मलयाली ट्राइब लड़की, डिलीवरी के कुछ दिन बाद दी थी परीक्षा
तिरुवन्नामलाई श्रीपति (23) तिरुवन्नामलाई जिले के जवाधु हिल्स की एक आदिवासी महिला हैं उनकी शिक्षा येलागिरी हिल में हुई और बाद में उन्होंने अपना बी.ए.बी.एल लॉ कोर्स पूरा किया. पढ़ाई के दौरान ही उनकी शादी हो गई और उन्होंने पढ़ाई जारी रखी. टीएनपीएससी सिविल जज परीक्षा (तमिलनाडु राज्य न्यायिक सेवा) पिछले साल आयोजित की गई थी. इस परीक्षा की तैयारी कर रही श्रीपति इस बात से हैरान थीं कि बच्चे के जन्म की तारीख और परीक्षा की तारीख एक ही दिन आ गई. सौभाग्य से श्रीपति ने परीक्षा से एक
Read More