स्पैम नंबर्स को ब्लॉक करें: WhatsApp पर नया फीचर
पिछले कुछ महीनों में ऑनलाइन ठगी के मामले बहुत बढ़ गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, हजारों लोगों को अनजान लोगों से कॉल या मैसेज आने के बाद लाखों रुपये गंवाए हैं. इन ठगबाजों का पसंदीदा अड्डा है WhatsApp. भले ही व्हाट्सएप पर कई सुरक्षा सुविधाएं हैं, फिर भी लोग गलत लोगों के झांसे में आ जाते हैं. इसलिए, इस समस्या को समझते हुए, व्हाट्सएप और भी सुरक्षा कवच लगा रहा है. नया कवच यह है कि अब आप सीधे नोटिफिकेशन से ही, यानी फोन लॉक रहने पर भी, किसी अनजान
Read More