ओडिशा के ‘दशरथ मांझी’ : सियासी वादे फेल हुए तो पुल बनाने के लिए बेच दिए पत्नी के गहने…
इम्पैक्ट डेस्क. जहां सियासी वादे करक भूल जाती है वहीं जनता की मेहनत और लगन काम करती है। ओडिशा के रायगढ़ जिले में गुंजारमपुंजारा गांव में स्थानीय नेताओं ने कई बार कहा कि पास की नदी पर स्थायी पुल का निर्माण किया जाएगा लेकिन समय क धूल में चुनावी वादे कहां खो गए, कुछ पता नहीं चला। यहां लोगों के सामने इलाज की बड़ी समस्या थी। नदी की वजह से पास के जिले कालाहांडी के अस्पताल जाना मुश्किल था। नदी में जब पानी ज्यादा होता था तो पार करते वक्त
Read More