मासूम की जिंदगी बचाने लाखों लोगों ने दिखायी दरियादिली… लगा 10.5 करोड़ का इंजेक्शन… पूरे भारत में इस दुर्लभ बीमारी के अब तक 9 मामले…
इम्पैक्ट डेस्क. 18 महीने के नन्हे कानव की जिंजगी बचाने के लिए लाखों हाथ मदद के लिए उठे हैं। मासूम स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) टाइप 1 नामक एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से पीड़ित है। बच्चे को दो साल से अधिक जीवित रहने के लिए इंजेक्शन की एक खुराक की आवश्यकता थी। जोल्गेन्स्मा इंजेक्शन की कीमत करीब 17.5 करोड़ रुपये है। कानव के पिता अमित जांगड़ा एक सरकारी अधिकारी हैं। उन्होंने ऑनलाइन क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया। यह देखते ही देखते वायरल हो गया। दिल्ली सरकार के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियां इसमें शामिल
Read More