NMDC के दो बड़े फैसले : भर्ती परीक्षा अब दंतेवाड़ा में, स्टील प्लांट का मुख्यालय नगरनार में
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर. NMDC बस्तर के बेरोजगारों को एक बड़ा मौका देने जा रहा है। ग्रुप C और ग्रुप D की भर्ती की परीक्षा अब दंतेवाड़ा में ही ली जायेगी। बुधवार की देर शाम NMDC की चेयरमैन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच हुई बातचीत के दौरान इस बात का फैसला लिया गया। NMDC के चेयरमैन एन बैजेंद्र कुमार से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात की इच्छा जतायी थी कि NMDC छत्तीसगढ़ के स्थानीय बेरोजगारों को अपनी कंपनी में मौका दे। इसके लिए मुख्यमंत्री ने एक बड़ा
Read More