चलती कार में अचानक आग, बुरी तरह झुलस से शिक्षक की मौत
कोरबा चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना में कार सवार शिक्षक की जलने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई की। यह मामला करतला थाना अंतर्गत चचिया गांव के लुढुखेता मोहल्ला के पास हुआ। बताया जा रहा है कि मोहल्ला के पास गुजरी सड़क में कार सीजी-13-एपी-8177 जा रही थी, तभी अचानक कार में आग लग गई। कार रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक जगत राम बहेरा 39 वर्ष चला रहे थे। कार में आग लगने की
Read More