क्या करे साहब कब तक बिना पैसे और खाने के रहेंगें… टूटा मजदूरों का सब्र…
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा। जैसे ही पहला लाक डाउन लागू हुआ तो कंपनी में काम करना बंद हो गया। उसके बाद एक-दो दिन कंपनी की तरफ से खाना मिला उसके बाद कंपनी ने खाना देना बंद कर दिया। और वहां पर बैठे-बैठे अपने पैसों से खाना शुरू कर दिया लेकिन लाक डाउन बढ़ता चला जा रहा है तब फिर हम लोगो ने सोचा क्यों ना घर चले जाऐं फिर साईकिल पर घर के लिए निकल पड़े उक्त बाते इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए चेन्नई से बिहार साईकिल पर जा रहे मजदूर
Read More