CG यात्रीगणों के लिए खबर : कई ट्रेनें रहेगी रद्द, कई ट्रेनों का रूट होगा डायवर्ट… देखिये पूरी लिस्ट…
इम्पैक्ट डेस्क. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्टेशन के ए-केबिन और डी-केबिन के बीच उरला गेट समपार संख्या 436 किलोमीटर 844/20-22 के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को किया जा रहा है । रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य के लिए 08 घंटे 20 मिनिट का ब्लॉक लेकर निर्माण का कार्य किया जायेगा ।इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- रद्द होने
Read More