इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे अल्काराज और सिनर
इंडियन वेल्स मौजूदा चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने फ़ैबियन मारोज़ान पर 6-3, 6-3 से जीत हासिल की और पिछले साल रोम में मिली हार का बदला भी लिया। साथ ही एटीपी मास्टर 1000 इवेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। सेकंड सीड ने एटीपी मास्टर्स 1000 स्तर पर अपनी 50वीं मैच जीत हासिल की और 24 वर्षीय फ़ैबियन को एक रोमांचक मुकाबले में एक घंटे और 15 मिनट में हराकर अंतिम आठ में अपनी जगह बनाई। सातवें गेम में अल्काराज की सर्विस टूटने से पहले दोनों ने
Read More