बिलासपुर के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, नए फीडर से कम होगा दबाव
बिलासपुर पीजीबीटी सब स्टेशन से संचालित 11 केव्ही इंदिरा चौक फीडर को दो भाग में बांटकर लोड कम किया गया है। मन्नू चौक 11 केव्ही नया फीडर स्थापित किया गया है। बिजली कंपनी का दावा है कि लोड कम होने से 1500 उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इंदिरा चौक फीडर में पिछले साल गर्मी के समय 160 एम्पीयर रिकार्ड लोड दर्ज किया गया था। इस स्थिति ने कहीं न कहीं बिजली कंपनी की चिंता बढ़ा दी थी। अत्यधिक लोड का असर उपभोक्ताओं पर भी पड़ रहा था। फीडर का लोड कम
Read More