किलर पत्नी: पति और ससुर के साथ मिलकर कर दी पूर्व पति की हत्या, तालाब में फेंका शव
कबीरधाम. कुकदुर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी गांव में सोमवार को हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घरेलू विवाद के कारण पत्नी ने अपने वर्तमान पति व ससुर के साथ मिलकर पूर्व पति की हत्या कर दी। जानकारी अनुसार, कुकदुर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी गांव में रहने वाली सुखबती मरावी (35) ने अपने पति अमरदयाल (35) और ससुर बुधवा राम मरकाम (65) के साथ मिलकर अपने पूर्व पति सुरेश मरावी (40) की हत्या कर दी। सुखबती मरावी मूलरूप से मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिला की रहने वाली हैं। सुरेश
Read More