Madhya Pradesh

बैकुंठपुर खरबत रेलवे फाटक के पास ट्रेन से काटकर 13 गौ वंशो की मौत

बैकुंठपुर/कोरिया
बीते रात्रि अनूपपुर -अम्बिकापुर रेल खण्ड में खरवत रेलवे फाटक के पास ट्रेन से काटकर के 13 गौवंशो की मौत मृत हुए हो गई थी इन  सभी मृत्यु हुई 13 गौ वशो को  ग्राम पंचायत खरपत के पंच सरपंच आनंदी कुमारी देव प्रकाश राजवाड़े बनवारी लाल साहू  एवं बैकुंठपुर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों एवं चर्चा पुलिस की मदद से खुद जाकर के सभी मृत्यु गौ वशो को रेलवे ट्रैक से उठाकर के इनका ग्राम पंचायत की जेसीबी की मदद से अंतिम संस्कार करवाया इस रेलवे ट्रैक पर प्रतिदिन हमेशा ही कोई ना कोई गौ वश की ट्रेन से कटकर मृत्यु होती है इस रोड में ओड़ेगी नाका से  कलेक्टरेट रोड खरबत  तक रोड में ही गौ वशो का डेरा रहता है शासन प्रशासन इस और किसी भी प्रकार का कोई भी ध्यान नहीं दे रही है प्रतिदिन एक्सीडेंट में दर्जनों का गौ वशो की मौत होती है 2 महीने में लगभग 150 से ज्यादा एक्सीडेंट में गौ वशो की मौत हो चुकी है।

error: Content is protected !!