सिस्टम के मायाजाल से घिरा नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला जहां करप्शन की अपनी ही परिभाषा…
इम्पेक्ट न्यूज। बीजापुर। अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित जिला में शामिल दक्षिण—पश्चिम बस्तर का बीजापुर जिला यहां जमीन पर करप्शन की जितनी मिसालें देखी जाएं कम ही हैं। शायद छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को भी यह पता भी ना हो कि उनके प्रवास के दौरान उन्हें भेंट करने के लिए विभागों से और ठेकेदारों से करीब 75 लाख रुपए की वसूली की गई। यदि उन्हें पता नहीं है तो वास्तव में चौंकना चाहिए। इसके बाद कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनसे करप्शन को लेकर हर तरह की भ्रांति समाप्त
Read More