तीसरे बच्चे पर गाय और 50 हजार का इनाम, पीएम मोदी ने सांसद की पहल को सराहा
नई दिल्ली विजयनगरम से टीडीपी सांसद अप्पलानायडू कलिसेट्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जमकर तारीफ की है। कलिसेट्टी पिछले साल तीसरे बच्चे पर इनाम का ऐलान करके चर्चा में आए थे। वह सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे। पीएम मोदी से मिलने के बाद अलप्पानायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी मेहनत, समर्पण और नए-नए विचारों को लेकर तारीफ कर रहे थे। कौन हैं अलप्पानायडू कलिसेट्टी कलिसेट्टी आंध्र प्रदेश की विजयनगरम लोकसभा सीटे से सांसद हैं। वह अपने बयानों
Read More