57 साल की अपर्णा वास्तारे का कैंसर के चलते निधन
कन्नड़ अपनी सुनहरी आवाज और खुशमिजाज पर्सनैलिटी के लिए मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस और एंकर अपर्णा वास्तारे का गुरुवार को निधन हो गया। वह 57 वर्ष की थीं। कैंसर ने उनकी जान ले ली। हाल के दिनों में, अपर्णा ने नम्मा मेट्रो में कन्नड़ भाषा में अपनी आवाज दी थी। मेट्रो यात्री इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं। चिक्कमगलुरु के कदुर तालुक के पनाचनहल्ली में जन्मीं अपर्णा बेंगलुरु में पली-बढ़ीं, जहां उनके पिता एक कन्नड़ प्रकाशन में फिल्म पत्रकार थे। अपर्णा को जल्द ही संगीत, साहित्य और संस्कृति में इंट्रेस्ट
Read More