लालच बुरी बला: शराब पीने के बाद चुराई मुर्गी, फिर पकाई और खाई, मन न माना तो दोबारा पहुंचा, इस बार हुई धुनाई
कोरबा. लालच बुरी बला है, यह कहावत कोरबा में उस वक्त सच साबित हो गई, जब चोरी की मुर्गी को हजम करने के बाद भी युवक का मन नही भरा। वह कुछ ही घंटे बाद पुनः मुर्गी चोरी के लिए दरबे में जा घुसा। उसे दरबे में घुसते देख कुत्ते भौंकने लगे जिससे मकान मालिक की नींद खुल गई। उसने चोर को दरबे के भीतर ही बंद कर दिया और पुलिस को इत्तला कर दिया। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह
Read More