भारत का मिसाइल परीक्षण का ऐलान, चीन का जासूसी जहाज बंगाल की खाड़ी में पहुंचा
बीजिंग मालदीव में जासूसी जहाज भेजने के बाद चीन ने एक और नापाक चाल चली है। चीन ने भारत के मिसाइल टेस्ट पर नजरें गड़ा दी हैं और अपने जासूसी जहाज शियांग यांग होंग 01 को अब बंगाल की खाड़ी में भेज दिया है। चीन का यह शक्तिशाली जासूसी जहाज अब अंडमान निकोबार भारतीय मुख्य भूमि के बीच में समुद्र के अंदर जासूसी करने पहुंच गया है। ताजा सैटलाइट तस्वीरों से पता चला है कि यह कथित ‘शोध’ जहाज रविवार को बंगाल की खाड़ी में घुस गया है। वह भी
Read More