प्लास्टिक की जगह अब गोबर के गमलों से बढ़ेगी अब घरों की सुन्दरता
शास्त्री बाजार स्थित खादी भंडार में बिक्री के लिए गोबर के गमले उपलब्ध गोबर के गमले प्रदूषण से मुक्त और पोषण से युक्त इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर। गोबर के गमलों में लगे फूल घरों की सुन्दरता को चार-चांद लगाने का काम करेंगे। शास्त्री बाजार स्थित खादी भंडार में बिक्री के लिए गोबर के गमले उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि गोबर के गमले का उपयोग करने से नर्सरी में पौधे लगाने से प्लास्टिक का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी जिससे वातावरण प्रदूषित नहीं होगा। गोबर के गमले में मिट्टी भरकर पौधा
Read More