242% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन निवेशकों को ढाई गुना मुनाफा, ₹130 पर आया शेयर…
इंपेक्ट डेस्क. रॉ साल्ट बनाने वाली कंपनी गोयल साल्ट लिमिटेड ने बुधवार को दलाल स्ट्रीट पर जबरदस्त शुरुआत की। एनएसई एसएमई पर गोयल साल्ट के शेयर ₹130 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो कि ₹38 प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस से 242% प्रीमियम पर रहा। यानी पहले ही दिन निवेशकों के पैसे करीबन ढाई गुना बढ़ गए। बता दें कि गोयल साल्ट आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है, निवेश के लिए यह इश्यू 26 सितंबर को खुला था और इसे 3 अक्टूबर सब्सक्राइब किया गया था। निवेशकों ने जमकर किया था सब्सक्राइबगोयल
Read More