भारतीय नौसेना की ताकत में होगा इजाफा, फ्लीट सपोर्ट शिप की ‘कील लेइंग’ सम्पन्न
चेन्नई भारतीय नौसेना के तीसरे फ्लीट सपोर्ट शिप्स (एफएसएस) के ‘कील लेइंग’ समारोह का आयोजन यहां बुधवार को कट्टुपल्ली में एल एंड टी शिपयार्ड में किया गया। जहाज का निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया ‘कील लेइंग’ कहलाती है और यह एक औपचारिक समारोह के साथ शुरु होती है जिसे ‘कील लेइंग’ समारोह कहते हैं। शुक्रवार को पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) (रक्षा) की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि समारोह युद्धपोत उत्पादन एवं अधिग्रहण नियंत्रक वाइस एडमिरल राजाराम स्वामीनाथन और भारतीय नौसेना, हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) एवं एलएंडटी के वरिष्ठ
Read More