अमेरिका ने मशहूर ‘टिकटॉक’ स्टार खाबी लेम को बेइज्जत करके देश से निकाला
वाशिंगटन अमेरिका ने मशहूर ‘टिकटॉक’ स्टार खाबी लेम को बेइज्जत करके देश से निकाल दिया। खाबी लेम को वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद अमेरिका में रहने के आरोप में आव्रजन अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद अमेरिका छोड़ना पड़ा। सेनेगल मूल के इतालवी इन्फ्लुएंसर लेम का वास्तविक नाम सेरिंगे खबाने लेम है। उनके सोशल मीडिया पर लाखों ‘फॉलोअर’ हैं। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) ने एक बयान में लेम के अमेरिका से जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि लेम को शुक्रवार को हैरी रीड
Read More