‘कमांडर करण सक्सेना’ का टीज़र रिलीज
मुंबई, गुरमीत चौधरी, इकबाल खान और ह्रुता दुर्गुले अभिनीत सीरीज़ कमांडर करण सक्सेना का टीज़र हो गया है। डिज़्नी+ हॉटस्टार एक और ज़बरदस्त एक्शन सीरीज़, कमांडर करण सक्सेना लेकर आया है। यह एक रॉ एजेंट के जीवन पर आधारित कहानी है, जो राजनीतिक साज़िश और विश्वासघात के बीच एक बड़े रहस्य का खुलासा करता है। कमांडर करण सक्सेना का किरदार बहुमुखी प्रतिभा के गुरमीत चौधरी निभा रहे हैं। उन्हें देश के दुश्मनों के खिलाफ़ एक एक्शन से भरपूर लड़ाई में धोखे और ख़तरे से निपटना होगा। इकबाल खान और ह्रुता
Read More